Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsYouth Threatens Woman with Acid Attack and Viral Photos After Years of Sexual Harassment

प्यार का ढोंग रचकर पड़ोसी युवती का करता रहा यौन शोषण, अब दे रहा धमकी

Hapur News - - फोटो और अश्लील वीडियो बना डाली, शादी के लिए कहने पर कर दिया साफ इंकार

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 10 Jan 2025 12:03 AM
share Share
Follow Us on

प्यार का ढोंग रचकर लगातार यौन उत्पीडऩ करते आ रहे युवक ने शादी से साफ इंकार कर चुप न बैठने पर नग्न फोटो वीडियो वायरल करने के साथ ही तेजाब डालकर मौत के घाट उतारने की धमकी दे डाली। गढ़ नगर के एक मोहल्ले की युवती ने कोतवाली में तहरीर दी है, जिसमें उल्लेख किया है कि करीब चार साल पहले मोहल्ले में ही रहने वाला एक पड़ोसी युवक घर से बाहर आने जाने के दौरान उसका पीछा करता था। जिसने प्यार का ढोंग रचते हुए शादी का झांसा देकर उसे अपने जाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर तभी से लगातार यौन उत्पीडऩ करता आ रहा था। युवती का आरोप है कि पिछले साल जून 2024 में बलवापुर रोड के एक गैस्ट हाउस में ले जाकर यौन संबंध बनाते हुए आरोपी ने नग्न फोटो और वीडियो बना ली थी। यौन शोषण होने के कारण वह गर्भवती हो गई तो आरोपी ने धोखे से दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया था। युवती का आरोप है कि छह जनवरी को आरोपी ने घर आकर एक बार फिर से जबरन दुष्कर्म कर दिया। जिसका विरोध करने पर आरोपी ने धमकी दी है कि अगर मुंह बंद न रखा तो नग्न फोटो और वीडियो वायरल कर बदनाम करने के साथ ही तेजाब डालकर मौत के घाट उतार दूंगा। इंस्पेक्टर नीरज कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच कराकर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें