पिस्टल दिखाकर युवक को जान को धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज
Hapur News - तीन नामजद समेत 4-5 अज्ञात युवकों के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमाखिलाफ दर्ज हुए मुकदमा कोतवाली पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हापुड़ संवाददाता। कोतवाली क्षे
कोतवाली क्षेत्र में पटेल नगर के बाहर युवक को पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने के मामले में पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने तीन युवकों को नामजद करते हुए 4-5 अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। कोतवाली नगर मोहल्ला देवलोक कालोनी निवासी मनीष शर्मा ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 5 दिसंबर की दोपहर को वह रेलवे रोड से आ रहा था। जैसे ही वह पटेल नगर के बाहर पहुंचा तो त्यागी नगर निवासी अतुल त्यागी, अर्जुन शर्मा, अर्पित यादव व हेलमेट लगाए 4-5 अज्ञात युवकों ने उसे रोक लिया। सभी धारदार हथियारों से लैस थे। अतुल त्यागी ने काफी दिन से उसे मारने की तलाश में है । अतुल त्यागी ने पिस्टल निकाल कर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह वह वहां से अपनी जान बचाकर भागा। अतुल त्यागी एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। जिससे उसकी जान को खतरा बना हुआ है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरि कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।