कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर युवक के पेट में घोंपा चाकू
Hapur News - परिजन ने गंभीर हालत में निजी अस्पताल में किया था भर्ती, गंभीर हालत देख डॉक्टर ने किया दिल्ली रेफरकिया था भर्ती, गंभीर हालत देख डॉक्टर ने किया दिल्ली र
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रमपुरा में कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर आरोपी ने युवक के पेट में चाकू घोंप दिया। गंभीर हालत में परिजन ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत को देखकर दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। भाई की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस में दर्ज मुकदमें में गांव गालंद निवासी अमित ने बताया कि भाई राहुल विकलांग है। जो ई-रिक्शा चलाकर पालन पोषण करता है। 23 नवंबर की रात को भाई ई-रिक्शा से मोहल्ला रमपुरा में बुआ के घर जा रहा था। मोहल्ला रमपुरा निवासी संदीप पुत्र ओमकार ने भाई राहुल को रास्ते में रोक लिया था। खाने पीने के बहाने भाई को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया था। इस दौरान दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इस दौरान संदीप ने अपनी अंटी से चाकू निकाल कर राहुल के पेट में घोंप दिया था। जिससे भाई गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया।
पीड़ित ने बताया कि मौके से मामा और गौरव निकले रहे थे। संदीप ने दोनों को देखकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया था। आनन फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां डॉक्टर ने भाई राहुल की हालत गंभीर देखकर दिल्ली के लिए रेफर कर दिया था। भाई की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर संदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी संदीप के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।