Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Youth Murder in Garhmukteshwar Sparks Protests Family Alleges Friend s Conspiracy

गजरौला के युवक की गढ़ में हुई हत्या, परिजनों ने लगाया आरोप

गढ़मुक्तेश्वर में महमाई रोड पर खून से लथपथ मिले युवक की हत्या परिजनों ने दोस्त द्वारा साजिश के तहत करने का आरोप लगाया। पुलिस ने इसे सड़क हादसा बताया। बेटे की मौत से माता-पिता सदमे में हैं और पुलिस से...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 23 Aug 2024 10:14 PM
share Share

गढ़मुक्तेश्वर। महमाई रोड पर खून से लथपथ मिले युवक की दोस्त द्वारा घर से बुलाकर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने शव को साथ लेकर कोतवाली का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया। गढ़ के मीरा रेती से होकर गांव अल्लाबख्शपुर के सामने दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे को जाने वाले महमाई रोड पर गुरुवार की रात में करीब साढ़े नौ बजे एक अज्ञात युवक खून से लथपथ हालत में बेहोश पड़ा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस आनन फानन में घायल को सीएचसी में ले आई थी, जहां परीक्षण के उपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। काफी प्रयास के बाद भी नाम पते के विषय में कोई जानकारी हुए बिना ही पुलिस ने इस घटना को सडक़ हादसा बताते हुए शव पोस्टमार्टम को भेज दिया था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मृतक के फोटो को देखकर जानकारी मिलते ही रोते बिलखते कई दर्जन परिजन और रिश्तेदार गढ़ में आ गए। जहां से जानकारी मिलने पर वे सीधे हापुड़ मॉर्चरी पर पहुंच गए और पोस्टमार्टम होने के बाद शव को लेकर फिर से गढ़ में आ गए। जिन्होंने हंगामा और नारेबाजी करते हुए कोतवाली का घेराव कर लिया। पिता दीपक और मां रजनी ने आरोप लगाया कि उनका बीस वर्षीय बेटा अभिषेक गजरौला में ही रेड चीफ शोरूम पर नौकरी करता था, जो ड्यूटी करने के बाद गुरुवार की रात को घर पहुंच गया था। कुछ देर बाद जनपद अमरोहा के गांव बागड़पुर में रहने वाला एक दोस्त घर आ गया। जो मोमाज खाने की बात कहकर उसे बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गया था। देर रात तक भी अभिषेक के वापस न लौटने पर चिंता होने लगी मगर कई बार प्रयास करने के बाद भी उसका मोबाइल लगातार बंद आता रहा, जो उसके पास से बरामद नहीं हो पाया है। मामा लोकेश ने आरोप लगाया कि दोस्त ने ही साजिश के तहत घर से बुलाकर अभिषेक की गढ़ में लाकर हत्या करते हुए उसका मोबाइल भी गायब कर दिया है, परंतु इस संगीन घटना को पुलिस सडक़ हादसे से जुड़ा होने की बात कहकर अपना पल्ला झाडऩे का प्रयास करने में जुटी हुई है।

--इकलौता बेटा ही करता था मां बाप की गुजर बसर

इकलौते बेटे अभिषेक की मौत होने से उसके अभागे मां बाप पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, जो कोतवाली के बाहर रखे शव को देखकर बार बार बुरी तरह दहाड़ मारकर रो रहे थे। दीपक और रजनी का कहना था कि अभिषेक नौकरी कर उनकी गुजर बसर कर रहा था, जिसकी साजिश के तहत दोस्त द्वारा ही घर से बुलाने के बाद गढ़ में लाकर हत्या किए जाने से अब उनके सामने भूखो मरने का संकट खड़ा हो गया है।

--बेबस मां बाप इकलौते बेटे के कत्ल का मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाते रहे और पुलिस उन्हें कोतवाली से बाहर धकियाती रही

इकलौते बेटे के शव को केंटर में लेकर पिता दीपक और मां रजनी समेत दर्जनों परिजन एवं रिश्तेदार आंखों में आंसुओं का समुंद्र लेकर गढ़ कोतवाली पर पहुंचे। रजनी और दीपक बार बार कोतवाली के अंदर पहुंचकर अपने बेटे की हत्या किए जाने का आरोप लगाकर कार्रवाई की गुहार लगाते रहे, परंतु पुलिस हर बार उन्हें धकिया कर कोतवाली से बाहर का रास्ता दिखाती रही। करीब दो घंटों के बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई का भरोसा दिए गया। जिसके उपरांत मां बाप ने बेटे के दोस्त समेत उसके अज्ञात साथियों के विरुद्ध तहरीर दी और फिर अपने जिगर के इकलौते टुकड़े के शव का दाह संस्कार करने के लिए गजरौला को रवाना हो गए।

--क्या कहती है पुलिस

इंस्पेक्टर मुनीष प्रताप सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या की गई जांच पड़ताल में पूरा मामला सडक़ हादसे से जुड़ा पाया गया है, क्योंकि जिस बाइक से दुर्घटना हुई थी उस पर सवार दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इंस्पेक्टर का कहना है कि परिजनों द्वारा हत्या का आरोप लगाते हुए दी गई तहरीर पर अब मामले की विस्तार से जांच कराई जा रही है, जिसके आधार पर ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें