Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsYouth Kidnaps Girl with Help of Two Accomplices in Babugarh

युवती का किया अपहरण, मुकदमा दर्ज

Hapur News - आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस युवकों पर भी मदद करने का आरोप हापुड़ संवाददाता। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव से एक युवक बहला फुसलाकर युवती का अपहरण कर

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 5 Oct 2024 07:02 PM
share Share
Follow Us on

बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव से एक युवक बहला फुसलाकर युवती का अपहरण कर ले गया। आरोप है कि इसमें गांव के ही दो युवकों ने भी आरोपी की मदद की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम अट्टूा निवासी बब्लू ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 25 सितंबर को उसकी पुत्री अचानक गायब हो गई। जिसके मिलने के संभावित स्थानों पर काफी तलाश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसी बीच पता चला कि गांव का ही मुन्नू उर्फ मनीष उसकी पुत्री को कहीं बहला फुसलाकर ले गया। पीड़ित का आरोपी को इस घटना में गांव के ही जितेंद्र व सागर की भी संलिप्ता है। पीड़ित ने पुलिस से पुत्री को बरामद करने की गुहार की है। थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकमदा दर्ज कर लिया है। जल्द ही युवती को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें