Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsYouth Harassed in Bahadurgarh Threatened with Death

हापुड़ : घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़, विरोध पर दी धमकी

Hapur News - गढ़मुक्तेश्वर के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ गांव के युवकों ने छेड़छाड़ की। जब युवती ने विरोध किया, तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के भाई का कहना है कि जब वह घर लौटे, तो...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 4 May 2025 12:09 PM
share Share
Follow Us on
हापुड़ : घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़, विरोध पर दी धमकी

गढ़मुक्तेश्वर। बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के साथ गांव के ही युवकों ने छेड़छाड़ की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी है। एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार को वह शादी समारोह में शामिल होने गया था। घर पर एक युवती अकेली थी। इसी बीच गांव निवासी दो युवक पहुंचे और छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर आरोपी युवक वहां से धमकी देकर भाग गए। पीड़िता के भाई का आरोप है कि जब वह घर पर लौट कर आया तो देखा की एक युवक घर के बाहर खड़ा हुआ था।

विरोध करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। उधर, थाना प्रभारी महेंद्र पाल सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच कर कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें