मारपीट कर नुकीली वस्तु से किया हमला
जातिसूचक शब्द कहने का आरोपआरोप पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया पिलखुवा संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव खेड़ा के एक युवक पर कुछ लोगों ने लोहे की राड व
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव खेड़ा के एक युवक पर कुछ लोगों ने लोहे की राड व नुकीली वस्तु से हमला कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने दुकान में भी तोड़फोड़ कर जातिसूचक शब्द भी कहे गए हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गांव खेड़ा निवासी देव कुमार की मोहल्ला अशोक नगर में दुकान है। रविवार को वह जीएस मेडिकल के समीप एक दुकान पर बिरयानी खाने गया था। वहां पर किसी बात को लेकर गांव मुकीमपुर निवासी व गांव पबला निवासी दो लोगों से उसकी कहासुनी हो गई थी। उस समय तो बीच बचाव हो गया। आरोप है कि आरोपितों ने पीड़ित के भाई के फोन पर फोन कर उसे दुकान पर बुलाया। जहां पहले से ही मौजूद कुमार साहब, निर्भर तोमर, गुलजार, हिमांशु व मुर्सलीन ने दुकान में तोड़फोड़ की और जाति सूचक शब्द कहते हुए उस पर लोहे की राड व नुकीली वस्तु से हमला कर दिया। किसी तरह वह जान बचाकर वहां से भागा। इस मामले में कोतवाली प्रभारी रघुराज सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।