स्कूटी सवार को डंडे बेल्ट से मारपीट कर किया घायल
Hapur News - पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर की जांच पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर की जांचपुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर की जांचपुलिस ने आरोपियों

बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रहे एक युवक के साथ पांच आरोपियों ने डंडे व बेल्ट से मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि पीड़ित के छह सौ रुपये छीन लिए। पीड़ि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव उपैड़ा के निवासी कुलदीप चौहान ने पुलिस को बताया कि वह विश्व हिंदू रक्षा संगठन के हापुड़ के जिला अध्यक्ष हैं। उनका भाई नितिन दिल्ली हवाई अड्डे पर नौकरी करता है। शुक्रवार को वह घर आया था। शनिवार रात वह उनकी कार को कुचेसर रोड़ चौपला पर खड़ी कर स्कूटी पर सवार होकर वापस घर लौट रहा था। जैसे ही वह गांव मार्ग पर श्मशान घाट के पास पहुंचा तो पांच युवकों ने उसे रोक लिया। आरोपियों ने स्कूटी में लात मारकर नितिन को नीचे गिरा दिया। इसके बाद आरोपियों ने उसे बेल्ट व डंडों से पीटा।आरोप है कि आरोपियों ने हथियार दिखाकर पीड़ित आतंकित किया। मारपीट का आरोपियों ने अपने मोबाइल से वीडियो भी बना लिया। पीड़ित की जब से छह सौ रुपये भी छीन लिए। विवाद होता देखकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जिन्हें देखकर आरोपी धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित नितिन इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ तहरीर थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।