Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsYouth Assaulted by Three Men in Pilkhuwa Police Launch Investigation

रास्ते में रोककर व्यक्ति के साथ की मारपीट

Hapur News - पिलखुवा के भोवापुर गांव की नहर पर तीन आरोपियों ने एक युवक को मारपीट कर घायल किया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 2 Sep 2024 12:03 AM
share Share
Follow Us on

पिलखुवा। कोतवाली क्षेत्र के गांव भोवापुर की नहर पर युवक को तीन आरोपियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज मुकदमें में गांव मदापुर मुस्तफाबाद निवासी हसन ने बताया कि शुक्रवार की रात को किसी काम से जा रहा था। भोवापुर की नहर के पास गांव निवासी भुट्टो, सलीम और कैफ ने रास्ते में रोक कर गाली गलौज कर अभद्रता करने लगे। विरोध करने पर तीनों ने एक राय होकर मारपीट कर दी। लोगों को आता देखकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें