Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsYoung Woman Faces Domestic Abuse and Attempted Murder After Forced Marriage

चुनरी में आग लगाकर विवाहिता की हत्या का प्रयास

Hapur News - हापुड़ में एक युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया और बाद में उससे निकाह कर लिया। ससुराल वाले दहेज में कार की मांग कर रहे हैं और विवाहिता के साथ मारपीट कर रहे हैं। आरोप है कि पति और ससुर ने उसकी चुनरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 9 May 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on
चुनरी में आग लगाकर विवाहिता की हत्या का प्रयास

हापुड़ संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला में एक युवक ने पहले एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला। इसके बाद आरोपी ने युवती से निकाह भी कर लिया। अब ससुराल पक्ष के लोगों दहेज में कार की मांग कर रहे हैं। आरोप है कि विवाहिता की चुनरी में आग लगाकर हत्या करने का प्रयास किया। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत दस व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला निवासी विवाहिता ने बताया कि वह बचपन से ही अपने मामा के यहां रहती हैं। पड़ोस में रहने वाले समीर ने शादी का झांसा देकर उनके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था।

इस संबंध में 25 जुलाई 2024 को आरोपी के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। जेल व सजा से बचने के लिए आरोपी व उसके परिजनों बिना मर्जी के उनके साथ गाजियाबाद में कोर्ट मैरिज कर ली थी। इसके बाद माता पिता ने घर बेचकर आरोपी के साथ सामाजिक रुप से उनका निकाह कर दिया था। पिता ने उनके निकाह में लगभग सात लाख रुपये खर्च किए थे। शादी के कुछ दिनों बाद से ही पति समीर, ससुर बबलू, सास नाजरीन, ननद तराना, रुकैय्या, साजिया, तमन्ना, रिश्तेदार खालिद, उसकी पत्नी संजीदा व पति का अज्ञात दोस्त दहेज में कार की मांगकर उनका उत्पीड़न कर मारपीट करने लगे थे। पति सप्ताह में एक बार घर पर आता था। इसी का फायदा उठाकर ससुर ने अकेला पाकर उनके साथ छेड़छाड़ की थी। इतना ही नहीं पति भी अपने दोस्तों से उनके साथ संबंध बनाने का दबाव बनाता था। आठ फरवरी को खाना बनाने समय आरोपियों ने पीछे से उनके दुप्पटे में आग लगाकर उनकी हत्या का प्रयास किया था। उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई थी। इसके बाद भी आरोपियों ने गला घोटकर उनकी हत्या का प्रयास भी किया था। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि विवाहिता की तहरीर पर पति समीर, ससुर बबलू, सास नाजरीन, ननद तराना, रुकैय्या, साजिया, तमन्ना, रिश्तेदार खालिद, उसकी पत्नी संजीदा व पति के अज्ञात दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें