शादी का झांसा देकर युवती के साथ कर दिया बड़ा खेल
Hapur News - दुस्साहसदुष्कर्म -वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने लगा -नगदी मोबाइल और सोने चांदी की चीज छीन ले गया -चुप न

गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। निकाह करने का झांसा देते हुए नशील पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया और वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी। बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती ने थाने में तहरीर दी है, जिसमें कहा है कि पड़ोसी के घर जनपद बुलंदशहर के एक युवक का आना जाना था। जिसने किसी से उसका मोबाइल नंबर ले लिया और लगातार कॉल करते हुए निकाह करने का झांसा देने लगा। युवती का कहना है कि कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ पिलाकर उक्त युवक ने दुष्कर्म करते हुए वीडियो बना ली। जिसे वायरल करने की धमकी देते हुए आरोपी लगातार उत्पीनड़ करता आ रहा था।
युवती का आरोप है कि आरोपी ने शनिवार की दोपहर में उसे क्षेत्र के कनोर रोड पर गांव डहरा के पास बुला लिया, जहां निकाह करने का झांसा देते हुए उसे ई रिक्शा में बैठाकर गांव बक्सर को ले गया। जहां से बाइक पर गढ़ होते हुए स्याना ले गया और बुगरासी स्टैंड पर तीस हजार की नगदी और मोबाइल समेत सोने चांदी की चीज छीन लीं। इसके बाद फिर से बलात्कार करते हुए धमकी दी गई है कि अगर जुबान बंद न रखी तो वीडियो वायरल कर दूंगा। पीडि़ता का कहना है कि वह इधर धक्के खाते हुई जैसे तैसे घर पहुंची, जहां परिजनों को आपबीती सुनाते हुए उन्हें साथ लेकर थाने आई है। इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच कराकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।