युवती का किया अपहरण, मुकदमा दर्ज
Hapur News - दिसंबर माह में युवती की होने है शादी के सानिध्य में श्री भगवद् घाम हरिद्वार के तत्वावधान में शुक्रवार 22 नवंबर से 28 नवंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयो
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव से एक युवती का युवक ने अपहरण कर लिया। संभावित स्थानों पर तलाश के बाद भी युवती का सुराग नहीं लग सका है। अनहोनी की आशंका जताते हुए परिजन ने थाने में तहरीर दी। दिसंबर माह में युवती का विवाह होना है। पुलिस ने मामले में नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित ने बाबूगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 15 नवंबर को उसकी पुत्री संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। परिजन ने संभावित स्थानों पर युवती की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इसी बीच पता चला कि गांव शकरपुर निवासी बिजेंद्र कसाना ने पुत्री का अपहरण कर लिया और फरार हो गया है।
पीड़ित ने आरोपी के परिजन से पुत्री के बारे में पूछा तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पुत्री के अपहरण में आरोपी के भाईयों का हाथ है। पीड़ित ने अनहोनी होने की आशंका व्यक्त करते हुए थाने में तहरीर दी। थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। युवती की तलाश में पुलिस टीम लगी है। जल्द ही युवती को सकुशल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।