मारपीट में घायल की उपचार के दौरान मौत
कोतवाली इलाके के गांव खेड़ा में गत 30जनवरी को मारपीट के मामले में घायल हुए विनित की शुक्रवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। पीड़ितों का आरोप है कि वह...
पिलखुवा। कोतवाली इलाके के गांव खेड़ा में गत 30जनवरी को मारपीट के मामले में घायल हुए विनित की शुक्रवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। पीड़ितों का आरोप है कि वह रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली के चक्कर काट रहे है,लेकिन कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी। कोतवाली प्रभारी सुबोध सक्सैना ने बताया कि मामला 30 जनवरी का था, इस मामले में दोनों पक्षो ने समझौता कर लिया था। आरोपियों द्वारा समझौता पत्र व विडियो दी गई है। अस्पताल में उपचार भी उन्होन कराया था,ऐसा आरोपी दावा कर रहे है। युवक की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जो भी शिकायत मिलेगी उसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ममामले की जांच की जाएगी। जबकि मृतक के परिजन पुलिस को रिपोर्ट दर्ज नहीं करने को लेकर कटघरे में खड़ा कर रहे है। बताया कि मृतक की पत्नी ने दो दिन पहले भी दो नामजद आरोपियो के खिलाफ तहरीर दी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।