ईंट भट्ठे पर जा रही महिला को डंपर ने रौंदा, मौत
Hapur News - पिलखुवा के गांव दहपा में मंगलवार को एक महिला को डंपर ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका माया देवी ईंट भट्ठे पर काम कर रही थी। डंपर चालक घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस ने शव को...
पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव दहपा में मंगलवार की दोपहर को ईंट भट्ठे पर जा रही महिला को डंपर ने रास्ते में ही रौंद दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। चालक डंपर को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के परिवार को मौत की सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गांव हिम्मतनगर दहपा निवासी 50 वर्षीय माया देवी गांव दहपा स्थित दीन मोहम्मद के भट्ठे पर मजदूरी का काम करती थी। उसके पुत्र अशोक, राहुल, दीपक और बहादुर भट्ठे पर ही मजदूरी का काम करते है। मंगलवार की दोपहर को माया देवी घर से काम करने के लिए ईंट भट्ठे पर जाने के लिए निकली थी। जैसे ही ईंट भट्ठे पर पहुंची तो पिलखुवा की तरफ से आ रहे डंपर ने रौंद दिया। जिससे माया देवी की मौके पर मौत हो गई। जिसके बाद डंपर चालक डंपर को मौके पर छोड़ कर मौके से फरार हो गया। सड़क हादसे की सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे और मृतका के परिवार को मौत की सूचना दी। माया की मौत की खबर मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने माया के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया और डंपर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
वर्जन---
डंपर को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतका के परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है। सीसीटीवी कैमरा की मदद से चालक की तलाश की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
रघुराज सिंह, प्रभारी निरीक्षक, पिलखुवा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।