Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsWoman Files Case Against In-Laws for Dowry Harassment After Daughter s Birth

बेटी पैदा होने पर महिला का उत्पीड़न और भी बढ़ गया

Hapur News - कारवाईससुर, देवर, जेठानी, जेठ, ननद समेत सात हैं आरोपी सिंभावली, संवाददाता। बेटी का जन्म होने के बाद दहेज कम लाने

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 9 May 2025 12:03 AM
share Share
Follow Us on
बेटी पैदा होने पर महिला का उत्पीड़न और भी बढ़ गया

बेटी का जन्म होने के बाद दहेज कम लाने का ताना देकर उत्पीडऩ कर रहे पति समेत ससुराल वालों के जुल्मो सितम से आहत महिला ने मुकदमा दर्ज कराया। गाजियाबाद के गांव मुकीमपुर निवासी इंद्रपाल ने अपनी बेटी रूमा की शादी 2022 में सिंभावली क्षेत्र के गांव फुलडेहरा निवासी घनश्याम के साथ की थी। जिसमें अपनी हैसियत के अनुसार लाखों का दान दहेज दिया गया था, परंतु पति समेत ससुराल वाले उससे संतुष्ट न होकर रूमा को ताने देकर प्रताडि़त करते आ रहे थे। इसी दौरान रूमा ने एक बेटी को जन्म दिया तो पति समेत ससुराल वालों की जुल्म ज्यादती और भी बढ़ती चली गई, जिससे तंग होकर रूमा अपनी बेटी को साथ लेकर मायके में शरण लेने को मजबूर हो रही है।

जिसने सास बिजेंद्री, ससुर नानक, जेठानी काजल, जेठ कृष्ण, देवर चंद्रपाल, ननद रंजीता के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ के साथ ही घेरलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया है। एसओ सुमित तोमर का कहना है कि पीडि़ता रूमा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना कराई जा रही है, जिसमें दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें