बेटी पैदा होने पर महिला का उत्पीड़न और भी बढ़ गया
Hapur News - कारवाईससुर, देवर, जेठानी, जेठ, ननद समेत सात हैं आरोपी सिंभावली, संवाददाता। बेटी का जन्म होने के बाद दहेज कम लाने

बेटी का जन्म होने के बाद दहेज कम लाने का ताना देकर उत्पीडऩ कर रहे पति समेत ससुराल वालों के जुल्मो सितम से आहत महिला ने मुकदमा दर्ज कराया। गाजियाबाद के गांव मुकीमपुर निवासी इंद्रपाल ने अपनी बेटी रूमा की शादी 2022 में सिंभावली क्षेत्र के गांव फुलडेहरा निवासी घनश्याम के साथ की थी। जिसमें अपनी हैसियत के अनुसार लाखों का दान दहेज दिया गया था, परंतु पति समेत ससुराल वाले उससे संतुष्ट न होकर रूमा को ताने देकर प्रताडि़त करते आ रहे थे। इसी दौरान रूमा ने एक बेटी को जन्म दिया तो पति समेत ससुराल वालों की जुल्म ज्यादती और भी बढ़ती चली गई, जिससे तंग होकर रूमा अपनी बेटी को साथ लेकर मायके में शरण लेने को मजबूर हो रही है।
जिसने सास बिजेंद्री, ससुर नानक, जेठानी काजल, जेठ कृष्ण, देवर चंद्रपाल, ननद रंजीता के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ के साथ ही घेरलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया है। एसओ सुमित तोमर का कहना है कि पीडि़ता रूमा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना कराई जा रही है, जिसमें दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।