Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Woman Files Case Against In-Laws for Dowry and Attempted Murder in Alampur

पति ने चुन्नी से गला दबाकर किया पत्नी की हत्या का प्रयास

पीड़िता की तहरीर पर पति सहित, छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटीखिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी पिलखुवा क्षेत्र के गांव आलमपुर का माम

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 7 Nov 2024 09:34 PM
share Share

कोतवाली क्षेत्र के गांव आलमपुर निवासी विवाहिता ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ अतिरिक्त दहेज और पति पर चुन्नी से जान से मारने के प्रयास के आरोप में पति सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

गांव आलमपुर निवासी रेखा देवी ने बताया कि जिला गाजियाबद के गांव भोजपुर निवासी बोबी उर्फ पवन चौहान के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ वर्ष 2020 में शादी हुई थी। पिता ने शादी में 15 लाख रुपये खर्च किए थे। शादी के बाद से ही पति बोबी, ससुर बिशनपाल, सास अजुध्या, ननद रीना, देवर जितेन्द्र, जेठ इन्द्रजीत खुश नहीं थे। शादी के बाद से ही कम दहेज का ताना देकर पांच लाख रुपये की मांग करने लगे थे। रुपये नहीं देने पर मारपीट करते थे। 30 मई 2021 अतिरिक्त दहेज की मांग कर मारपीट कर घर से निकाल दिया था। पीड़िता ने पिता को मामले की जानकारी दी और मायके आकर रहले लगी थी। 18 मार्च को पति बोबी ससुराल पक्ष के लोगों के साथ घर आकर गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर चुन्नी से गला घोंटकर जान से मारने का प्रयास किया। शोर सुनकर पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और पति जान से मारने की धमकी देकर चला गया था।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि पति सहित छह लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें