Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsWoman Files Case Against Four Youths for Assault and Rape of Son in Babugarh

किशोर के साथ चार युवकों ने किया कुकर्म

Hapur News - मारपीट कर दी जान से मारने की दर्ज दर्ज कर जांच की शुरू हापुड़ संवाददाता। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने गांव के ही चार युवकों के खिला

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 24 Aug 2024 04:54 PM
share Share
Follow Us on

बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने गांव के ही चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसके पुत्र के साथ मारपीट कर दुष्कर्म किया। आरोपियों ने पीड़ितों को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 22 अगस्त को कुछ लड़के उसके 17 वर्षीय पुत्र को घर के बाहर से गांव के जंगल में ले गए। आरोप है कि उसके साथ पुत्र के साथ मारपीट कर कुकर्म किया। पुत्र ने इसकी जानकारी परिजन को दी । आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर चीनू, बंटी, गोलू व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें