Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsWoman Files Case Against Brothers for Threats and Abusive Behavior in Babughar

दंपत्ति के साथ मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी

Hapur News - बाबूगढ़ थाना क्षेत्र की एक महिला ने दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसके और उसके पति के साथ गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 21 Feb 2025 02:04 AM
share Share
Follow Us on
दंपत्ति के साथ मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी

बाबूगढ़ थाना क्षेत्र की एक कालोनी निवासी महिला ने दो सगे भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने पीड़िता और उसके पति के साथ गाली गलौज कर अभद्रता की है। धमकी दी है कि अगर मकान बेचकर नहीं गए तो मौत के घाट उतार देंगे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। संस्कार कालोनी निवासी चेतन ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि वह अपने पति नरेंद्र के साथ अपने मकान में रहती है। पीड़िता के सामने स्थित मकान में पिछले तीन वर्षों से गांव अटूटा निवासी जितेंद्र व उसका सगा भाई किराए पर रह रहे हैं। 17 फरवरी को पीड़िता पति के साथ घर से मंदिर जा रही थी। रास्ते में जितेंद्र व उसके भाई ने दंपती को रोक लिया। कारण पूछने पर आरोपियों ने गाली-गलौज कर अभद्रता शुरू कर दी। आरोपियों ने धमकी दी कि अगर, वह मकान बेचकर मोहल्ले से नहीं गए तो उन्हें मौत के घाट उतार देंगे। थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें