Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsWoman Faces Torture Over Dowry Demands After Daughter s Birth Seeks Police Help

बेटी का जन्म होने पर बढ़ गया महिला का उत्पीडऩ, तहरीर दी

Hapur News - सिंभावली के गांव हरोड़ा की पिंकी ने दहेज की मांग पूरी न होने पर पति और ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ना की शिकायत की है। शादी के कुछ समय बाद से दहेज के लिए दबाव बढ़ा, और बेटी के जन्म के बाद यह जुल्म और...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 28 Feb 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
बेटी का जन्म होने पर बढ़ गया महिला का उत्पीडऩ, तहरीर दी

दहेज की मांग पूरी न होने पर तरह तरह से प्रताडि़त करते आ रहे पति समेत उसके परिजनों का जुल्म बेटी का जन्म होने के बाद और भी बढ़ गया, जिससे आहत चल रही महिला ने पुलिस में गुहार लगाई। सिंभावली क्षेत्र के गांव हरोड़ा निवासी चमन कुमार की पत्नी पिंकी पत्नी ने थाने में तहरीर दी है, जिसमें उल्लेख किया है कि उसकी शादी करीब तीन साल पहले हुई थी। जिसके कुछ दिन बाद से ही पति समेत जेठ देवेंद्र, जेठानी कमलेश और ससुर किरपाल आए दिन दहेज लाने का दबाव बनाकर उसे तरह तरह से प्रताडि़त करते आ रहे थे। करीब दो साल पहले बेटी का जन्म होने के बाद पति समेत ससुराल वालों की जुल्म ज्यादती और भी बढ़ती चली गई। इसके बाद भी दहेज की मांग पूरी न होने से नाराज पति ने करीब एक साल पहले जबरन उसे मायके में भेज दिया था। जिस पर पिता ने तीन लाख की रकम बतौर दहेज दे दी थी, परंतु अब फिर से दहेज की मांग करते हुए उसे तरह तरह से तंग एवं प्रताडि़त किया जा रहा है। पीडि़ता का आरोप है कि जेठ के बच्चे भी मारपीट करते हैं और पति समेत ससुराल से जुड़ा कोई भी सदस्य उससे बात तक नहीं करता है। इंस्पेक्टर श्योपाल सिंह का कहना है कि तहरीर पर जांच कराई जा रही है, जिसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें