Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsWoman Alleges Gang Rape After Job Promise in Hapur Investigation Launched

नौकरी लगवाने के नाम पर महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म

Hapur News - कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर किया बेहोश या बेहोश एसपी के आदेश पर महिला थाना पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज हापुड़ संवाददाता।

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 21 Feb 2025 05:04 PM
share Share
Follow Us on
नौकरी लगवाने के नाम पर महिला से किया सामूहिक  दुष्कर्म

थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने तीन व्यक्तियों पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि आपत्तिजनक स्थिति में तीन व्यक्तियों ने महिला की वीडियो भी बनाई थी। पीड़िता ने एसपी से मामले की शिकायत की है। एसपी के आदेश पर थाना महिला पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि जून 2023 को उन्हें मोहल्ला इंद्रलोक कॉलोनी निवासी कशिश पाल ने इंस्टाग्राम पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। उन्होंने उसकी रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लिया था। इसके बाद आरोपी ने अपनी बातों में फंसाकर उनका मोबाइल नंबर भी ले लिया था। आरोपी ने एक दिन फोन पर बातें कर उन्हें नौकरी लगवाने का झांसा भी दिया था। आरोप है कि सात माह पहले आरोपी ने मेरठ चलने की बात कहते हुए उन्हें ततारपुर बाईपास पर बुलाया था। आरोपी की बातों पर भरोसा कर पीड़िता ततारपुर बाईपास पर पहुंची थीं। यहां आरोपी अपने ममेरे भाई शुभम व अन्य साथी विवेक कुमार निवासी गांव इकलेंड़ी जिला बुलंदशहर के साथ कार में बैठा हुआ था। आरोपियों ने कोल्ड ड्रिंक में पीड़िता को नशीला पदार्थ पिलाकर बेसुध कर दिया था। आरोप है कि तीनों व्यक्तियों ने उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने आपत्तिजनक स्थिति में पीड़िता की वीडियो भी बनाई थी। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी उनके साथ लगातार दुष्कर्म करता चला आ रहा है।

आरोपी धमकी दे रहे हैं कि वह उनके साथ चलकर उनके अन्य मित्रों से बी मेलजोल करें। पीड़िता के विरोध करने पर वीडियो वारयल करने की धमकी दे रहे हैं। स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर उन्होंने मामले की शिकायत एसपी से की। एसपी के आदेश पर महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें