शादी का झासा देकर युवती के साथ किया दुष्कर्म
Hapur News - .पीडिता हुई सात महीने की गर्भवती शिकायत पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार हापुड ,सवांददाता धौलाना थाना क्षेत्र के ग्राम निवासी महिला ने गांव निवासी व्यक
धौलाना थाना क्षेत्र के ग्राम निवासी महिला ने गांव निवासी व्यक्ति पर शादी का झासा देकर बार- बार बलात्कार करने का आरोप लगाया है । जिसमें वो सात महीने की गर्भवती हो गयी । पीडिता ने इसकी शिकायत पुलिस से की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की । पीडित महिला ने गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत पत्र दिया है ।
एसपी को शिकायत पत्र देते हुए महिला ने आरोप लगाया है कि गांव निवासी एक व्यक्ति ने शादी का झासा देकर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया । काफी समय से पीडिता के साथ जबरन दुष्कर्म करता चला आ रहा है । जिसके चलते महिला सात महीने की गर्भवती हो गयी । पीडिता ने मामले की सूचना आरोपी के परिजनों को दी। शिकायत करने को कहा तो व्यक्ति के परिजनों ने शादी का झूठा वादा देकर दोनो को हापुड़ अपने जानकारों के घर पर भेज दिया। आरोप है कि उन्होंने दोनो से कहा की आज से तुम यही पर रहोगे । लेकिन कुछ दिन के बाद आरोपी पीडिता को छोडकर वहा से फरार हो गया । आरोप है कि जब पीडिता आरोपी के घर पहुंची तो आरोपी के परिजनों ने उसके साथ मारपीट की और उसे घर से धक्के देकर बहार निकाल दिया। एसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।