Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsWoman Accuses Home Guard of Rape After Deceptive Marriage Promise

शादी का झांसा देकर होमगार्ड ने किया महिला से दुष्कर्म

Hapur News - महिला की मांग भरकर साथ में रह रहा था साथ होमगार्ड साथ होमगार्ड शादी की बात करने पर होमगार्ड ने की पीड़िता से जमकर मारपीट पीड़िता का आरोप पुलिस से शिकायत

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 10 March 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on
शादी का झांसा देकर होमगार्ड ने किया महिला से दुष्कर्म

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने होमगार्ड पर दुष्कर्म करने की शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री से की है। होमगार्ड पिछले पांच महीने से महिला को शादी का झांसा देकर किराए के मकान पर उसके साथ रह रहा था। आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की हैं।

एक गांव निवासी महिला ने बताया कि जिला गाजियाबाद मोहल्ला सेवा नगर गली नंबर पांच निवासी एक व्यक्ति होमगार्ड हैं। वर्तमान में उसकी तैनाती पिलखुवा में हैं ओर इस समय डायल 112 पर तैनात है। पिछले पांच महीने से किराए के मकान पर शादी का झांसा देकर रह रहा था ओर शारीरिक संबंध बनाता रहा। शादी करने की बात को लेकर छोड़ कर चला गया था। चार दिन पूर्व होमगार्ड दहपा की पुलिया पर मिला तो शादी करने की बात को लेकर गाली गलौच कर अभद्रता करने लगा। विरोध करने पर जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि इस संबंध में पुलिस से शिकायत भी की, लेकिन पुलिस ने होमगार्ड के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की।

कोट------------

मामले की जानकारी नहीं है। मामले की जानकारी की जाएगी, जो भी तथ्य पुलिस की जांच में आते हैं तो उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

अनीता चौहान, सीओ पिलखुवा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।