हापुड़ : दहेज की मांग पूरी न होने पर दिया तलाक
दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता अफसाना के साथ मारपीट की गई और उसे तलाक दे दिया गया। ससुराल वालों ने पीड़िता के परिजनों को भी गाली देकर भगा दिया। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच...
दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता के साथ मारपीट कर उसे तलाक दे दिया। पीड़िता के परिजन ने ससुराल पक्ष के लोगों को समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने अभद्रता करते हुए घर से भगा दिया। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर के कोतवाली मेवातियान अली नगर रामपुर रोड निवासी अफसाना उर्फ अफसार ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें बताया गया कि नौ मई 2020 को उसका निकाह बुलंदशहर निवासी इकराम उर्फ बल्लू से हुआ था। शादी में परिजन ने करीब आठ लाख रुपये खर्च किए थे। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। पीड़ित ने बताया कि उसके पिता नहीं हैं। भाईयों और चाचाओं द्वारा उसकी शादी की गई है। सास भूरी, ससुर इरफान, ननद शब्बो आए दिन दहेज के लिए उसे प्रताड़ित कर मारपीट करने लगे। उसके एक बेटी पैदा हुई और अब वह गर्भवती है। 9 अक्टूबर की सुबह पीड़िता के पति ने अपने माता पिता व बहन के बहकावे में आकर उसके तलाक दे दिया। इसकी सूचना मिलने पर परिजन ससुराल पहुंचे और उसे मायके ले आए। परिजन और गणमान्य लोगों ने ससुराल पक्ष के लोगों को समझाने का प्रयास किया तो आरोपियों गाली गलौच कर उन्हें भगा लिया। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।