प्लाट दिलाने के नाम पर हड़प ली हजारों की रकम, अब दे रहा जान से मारने की धमकी
धोखाधड़ी रही थाना तहसील के चक्कर -विधवा कई बार आरोपी से लगा चुका है गुहार -आरोपी जान से मारने की धमकी देकर खदेड़ता आ रहा -पीडि़ता ने तहरीर देकर लगाई
प्लाट दिलाने की आड़ में हड़पी गई रकम वापस लौटाने की बजाए आरोपी द्वारा अभद्रता करते हुए विधवा महिला को भविष्य में तकाजा करने पर जान से मारने की धमकी देकर घर से खदेड़ दिया गया। गढ़ क्षेत्र के गांव बागड़पुर की विधवा महिला अंजाना पत्नी सिराजुददीन ने कोतवाली में तहरीर दी हैष जिसमें उल्लेख किया है कि उसने पड़ोसी गांव अल्लाबख्शपुर निवासी हनीफ से मलवा कालोनी में 12 सौ रुपये वर्ग गज की दर से 200 वर्ग गज का प्लाट खरीदा था। विधवा का कहना है कि 19 अक्तूबर 2016 को हुई सौदेबाजी के दौरान उसने 50 हजार रुपये की रकम बतौर बयाना देते हुए कुछ दिन बाद 20 हजार की रकम अदा कर दी थी। विधवा का कहना है कि वह तभी से लगातार प्लाट का बैनामा कराने के लिए तकाजा करती आ रही है, परंतु उक्त हनीफ न तो बैनामा कराने को तैयार है और न ही रकम वापस लौटा पा रहा है। पीडि़ता का कहना है कि वह कई बार आरोपी के घर जाकर गुहार लगा चुकी है, परंतु वह हर बार भविष्य में तकाजा करने पर जान से मारने की धमकी देकर खदेड़ता आ रहा है। इंस्पेक्टर नीरज कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच कराकर बहुत जल्द अग्रिम कार्रवाई कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।