कथा व्यास ने प्रभुश्री राम के वनवास का प्रसंग सुनाया
Hapur News - फोटो संख्या...19क्तों ने हिस्सा लिया। कथा व्यास रामकेश सिंह ने कहा कि श्रीराम माता सीता और लक्ष्मण के चित्र कूट प्रस्थान के समय रास्ते पर पड़ने वाले

नगर के मोहल्ला अर्जुन नगर में रविवार को साप्ताहिक श्रीरामचरित मानस पाठ का आयोजन किया गया। इस दौरान भक्तों ने हिस्सा लिया।
कथा व्यास रामकेश सिंह ने कहा कि श्रीराम माता सीता और लक्ष्मण के चित्र कूट प्रस्थान के समय रास्ते पर पड़ने वाले ग्रामों की महिलाएं माता सीता को देखकर आपस में चर्चा करने लगी कि इतनी मासूम कोमलांगी महिला इस घने जंगल में किस लिए विचरण कर रहीं है। उन्होंने साहस जुटाकर माता सीता से पूछा कि आप इस जंगल में किस लिए आए हैं और आपके साथ यह दोनों पुरूष कौन हैं। माता सीता ने आंचल की ओट लेकर कहा कि मेरे पीछे जो चल रहे हैं वह मेरे मंझले देवर हैं और हमारे आगे चलने वाले मेरे पति देव है। हम माता पिता की आज्ञा शिरोधार्य करके वनवास के लिए आए है।
इस मौके पर सुधीर गोयल, अखिलेश मित्तल, शिव कुमार चौधरी, प्रवेश देवी, प्रतिभा, सिद्धांत, कविता शर्मा, कृष्ण कुमार शर्मा, फकीर चन्द त्यागी, राम निवास शर्मा, जगदीश शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।