Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Weather Changes Lead to Increase in Viral Fever Cases and Hospital Visits

तापमान में उतार चढ़ाव, वायरल बुखार के 9 मरीज भर्ती

-बदलते मौसम में फैल रही बीमारियां, ओपीडी में मरीजों की लग रही कतार तापमान में उतार चढ़ाव, वायरल के 9 मरीज भर्ती

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 22 Nov 2024 07:39 PM
share Share

तापमान में उतार चढ़ाव के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं। यहां दस्तोई रोड स्थित जिला अस्पताल के वार्ड में शुक्रवार को वायरल बुखार के 9 मरीज भर्ती किए गए हैं। वहीं, अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। चिकित्सक बदलते मौसम में मरीजों को स्वास्थ्य संबंधित टिप्स दे रहे हैं। पिछले कई दिनों से मौसम बदल रहा है। ऐसे में लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। नजला, जुकाम, वायरल बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को ओपीडी में मरीजों की भीड़ रही। जिला अस्पताल में वायरल बुखार के 9 मरीज भर्ती किए हैं। वहीं, सीएचसी हापुड़ की ओपीडी में मरीजों की कतारें लग गई। सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक 1187 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। सीएमएस डॉ प्रदीप मित्तल ने बताया कि अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को बेहतर उपचार मिल रहा है। ओपीडी में बदलते मौसम में मरीज बढ़ रहे हैं। ऐसे मौसम में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें