Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsWater Wastage in Tehsil Complex Conservation Campaigns at Risk

तहसील में जल संरक्षण अभियान की खुलेआम उड़ रही धज्जी

Hapur News - गढ़ तहसील परिसर में एक खराब टंकी से हजारों लीटर पानी नालियों में बह रहा है, जिससे जल संरक्षण अभियान की गंभीरता पर सवाल उठ रहे हैं। अधिकारियों की अनदेखी के कारण यह समस्या बढ़ रही है, जबकि पानी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 21 Feb 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on
तहसील में जल संरक्षण अभियान की खुलेआम उड़ रही धज्जी

तहसील परिसर में लगी टंकी से दिन रात नालियों में बहकर हजारों लीटर पानी बर्बाद होने से जल संरक्षण अभियान की पोल खुल रही है, परंतु कोई भी अधिकारी कर्मचारी इस तरफ तवज्जोह देने को तैयार नहीं है। केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा पानी के अंधाधुंध दोहन और दुरुपयोग की रोकथाम को लेकर विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिनके माध्यम से आने वाले जल संकट के विषय में जानकारी देकर लोगों को पानी की महत्ता बताकर उसके संरक्षण के प्रति गंभीर होने का संकल्प दिलाया जा रहा है। परंतु इतना सब कुछ होने के बाद भी गढ़ तहसील परिसर में खुलेआम इस अभियान को पलीता लगाने का काम किया जा रहा है।

परिसर में लगी टंकी की टोंटी खराब होने से दिन रात हजारों लीटर पानी नालियों में बहकर बर्बाद हो रहा है, परंतु कोई भी अधिकारी कर्मचारी 50-60 रुपये में आने वाली नई टोंटी लगवाने की तरफ ध्यान देने को तैयार नहीं है। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बलराज त्यागी, सीएस यादव, सुरेंद्र नागर, सतेंद्र चौधरी, राजुकमार चौधरी का कहना है कि तहसील प्रशासन की अनदेखी के कारण प्रतिदिन हजारों लीटर पानी नालियों में बहकर बर्बाद हो रहा है, जबकि दूसरी तरफ तहसील में कामकाज से आने वालों को अपेक्षित स्तर पर पीने का पानी मुहैया हो पाना संभव नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में वार्ता का प्रयास किया गया मगर एसडीएम और तहसीलदार ने कॉल रिसीव करना भी मुनासिब नहीं समझा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें