मतदाता पुनरीक्षण के विशेष अभियान में 21 पदाभिहित अधिकारी मिले अनुपस्थित, नोटिस जारी
जिले में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शनिवार और रविवार को विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान 21 पदाभिहित अधिकारी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहे, जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नए...
जिले में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शनिवार व रविवार को दो दिवसीय विशेष अभियान का आयोजन किया गया। दो दिन के विशेष अभियान में 21 पदाभिहित बिना किसी सूचना के बूथों से नदारद रहे, ऐसे में इन सभी नदारद पदाभिहित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अगर किसी अधिकारी का जवाब संतोषजनक नहीं पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। रविवार 24 नवंबर को चौथा विशेष अभियान दिवस का आयोजन किया गया। सुबह से ही बूथों पर बीएलओ तैनात रहे। इस दौरान एक जनवरी 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कराने वाले युवाओं ने अपनी वोट बनवाई। मतदाता सूची में अपनी वोट देखने वालों की भी काफी भीड़ रही।
सबसे ज्यादा युवाओं में वोट बनवाने का उत्साह देखा गया। सहायक निर्वाचन अधिकारी श्रवण त्यागी ने बताया कि जिले के 1052 बूथों पर विशेष बूथ दिवस का आयोजन किया गया। जहां नए मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ा गया। उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर तक प्राप्त दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। छह जनवरी को निर्वाचक नामावालियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। वहीं एडीएम वित्त एवं राजस्व संदीप कुमार, एसडीएम सदर अंकित वर्मा समेत अन्य अधिकारियों ने बूथों का निरीक्षण किया।
-----------------------------------------
21 पदाभिहित अधिकारियों को नोटिस जारी:
जिले में दो दिवसीय विशेष अभियान में 21 पदाभिाहित अधिकारी अनुपस्थित रहे। जबकि रविवार को 12 बूथ लेविल और दो पदाभिहित अधिकारी अनुपस्थित रहे। सहायक निर्वाचन अधिकारी श्रवण त्यागी ने बताया कि रविवार को हापुड़ में पांच बूथ लेविल, धौलाना में दो बूथ लेविल व एक पदाभिहित, गढ़मुक्तेश्वर में पांच बूथ लेविल व एक पदाभिहित अधिकारी अनुपस्थित रहे। जिन्हें संबंधित विभाग द्वारा नोटिस जारी कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।