छात्राओं को पहचान पत्र बनवाने के लिए प्रोत्साहित किया
नंबरएकेपी पीजी कॉलेज हापुड़ में मतदाता जागरूकता समिति की अध्यक्षा डॉ. सर्वेश द्वारा हेल्प डेस्क का गठन किया। जिसके अंतर्गत महा
एकेपी पीजी कॉलेज हापुड़ में मतदाता जागरूकता समिति की अध्यक्षा डॉ. सर्वेश द्वारा हेल्प डेस्क का गठन किया। जिसके अंतर्गत महाविद्यालय की छात्राओं को 18 वर्ष पूर्ण करने पर वोटर सर्विस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने की सलाह दीं।
महाविद्यालय की प्राध्यापिका विनीता पारस हेल्प डेक्स के इंचार्ज के रूप में नियुक्त की गईं। तकनीकी सहायक के रूप में अविशंकर नियुक्त किए गए। कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या प्रो. संगीता अग्रवाल ने अधिकाधिक छात्राओं को पहचान पत्र बनवाने हेतु प्रोत्साहित किया। समिति की सदस्य डॉ. अलका सिंह,डॉ. नीशू यादव, डॉ. प्रियंका सोनकर एवं साधना से मिलकर रजिस्ट्रेशन संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया। प्रो.जया शर्मा, सदस्या प्रो.वसुधाश्री, प्रो. करुणा गुप्ता, प्रो.मीनू कश्यप, डॉ. सर्वेश, डॉ. प्रियंका सोनकर, डॉ. नीशू यादव, डॉ. अलका सिंह का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।