बच्चों से ईंट ढुलाई कराते हुए वीडियो वायरल, जांच करने पहुंचे नगर शिक्षा अधिकारी
Hapur News - -शहर के एक सरकारी स्कूल से जुड़ी है वायरल वीडियोच्चों से ईंट ढुलाई कराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह वायरल वीडियो शहर के एक सरकारी

सरकारी स्कूल में बच्चों से ईंट ढुलाई कराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह वायरल वीडियो शहर के एक सरकारी स्कूल से जुड़ी हुई है। वीडियो वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया है। बीएसए के आदेश पर सोमवार सुबह जांच करने के लिए नगर शिक्षा अधिकारी स्कूल में पहुंचे। उनके द्वारा पूरे प्रकरण की जांच की गई।
सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हुई है, जो शहर के एक शिवगढ़ी सरकारी स्कूल से जुड़ी हुई है। इस वीडियो में बच्चे स्कूल के बाहर ईंट ढुलाई का कार्य करते हुए नजर आ रहे हैं। बच्चों से ईंट ढुलाई जा रही हैं। वायरल वीडियो का बीएसए ने संज्ञान लिया है। सोमवार सुबह बीएसए के निर्देश पर नगर शिक्षा अधिकारी मनोज गुप्ता संबंधित स्कूल में पहुंचे और पूरे प्रकरण की जांच की गई। बच्चों से बातचीत की गई। स्टॉफ से भी बातचीत की गई। नगर शिक्षा अधिकारी पूरी जांच करके रिपोर्ट बीएसए को देंगे। नगर शिक्षा अधिकारी मनोज गुप्ता ने बताया कि स्कूलों में ईंट ढुलाई कराना गलत है। पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। जांच के उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
-बीएसए का कथन
यह मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के उपरांत नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।
-रीतू तोमर, बीएसए हापुड़
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।