युवकों का ट्रैक्टर पर स्टंट करते का वीडियो वायरल
Hapur News - नेशनल हाईवे पर स्टंट कर रहे थे युवक, चौकी के सामने से होकर गुजरा ट्रैक्टर चौकी के सामने से होकर गुजरा ट्रैक्टर पुलिस ने नहीं की स्टंट करने वाले युवकों
जनपद में युवकों का स्टंट करते हुए के खूब वीडियो वायरल होते है। पुलिस वाहनों के खिलाफ कार्रवाई तो करती है। लेकिन स्टंट करने वाले युवकों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं करती है। जिसके चलते युवकों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है। शुक्रवार को कुछ युवकों का ट्रैक्टर पर स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। नेशनल हाईवे पर कुछ युवक ट्रैक्टर पर स्टंट कर रहे थे। मौके से निकल रहे किसी ने राहगीर ने युवकों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। वीडियो वायरल होते ही लोगों के बीच में चर्चा का विषय बन गया। वायरल वीडियो में युवक तेज ध्वनी में गाना भी बजा रहे थे और युवक गानों पर स्टंट कर रहे थे। नजदीक में चौकी होने के बाद भी पुलिस ने स्टंट कर रहे युवकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी।
काफी बार वायरल हो चुके है स्टंट के वीडियो
जपनद में युवकों के तरह तरह के स्टंट करने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके है। लोगों का कहना है कि पुलिस स्टंट करने वालों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती है। जिसके कारण दूसरे लोग हादसों का शिकार हो जाते है। लोगों ने स्टंट करने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कथन---------------
वायरल वीडियो संज्ञान में नहीं है। वीडियो की जांच कराई जा रही है। स्टंट करने वाले युवकों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
रघुराज सिंह, प्रभारी निरीक्षक, पिलखुवा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।