दरोगा ने सभासद सहित आठ लोगों के खिलाफ कराया मुकदमा
Hapur News - विद्युत खंभे पर स्ट्रीट लाइट लगाने को लेकर दो पक्षों में हुई थी मारपीट पक्षों में हुई थी मारपीट पिलखुवा, संवाददाता। मोहल्ला रमपुरा में विद्युत खंभे पर
मोहल्ला रमपुरा में विद्युत खंभे पर लाइट लगाने को लेकर चार दिन पूर्व हुई मारपीट में दरोगा ने दोनों पक्षों के खिलाफ खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। लेकिन दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी थी।
दरोगा मोहम्मद आरफीन ने बताया कि चार नवंबर को वह रोजाना की पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त करने के लिए निकले थे। जब वह मोहल्ला रमपुरा पहुंचे तो सड़क पर सभासद राकेश तोमर, कुंवर पाल तोमर, सुमित तोमर, प्रशांत तोमर और दूसरे पक्ष के भगत सिंह, नानक सिंह, रेखा, धर्मेंद्र नगर पालिका के द्वारा लगाई जा रही विद्युत खंभे पर स्ट्रीट लाइट को लेकर आपस में गाली गलौज कर लाठी डंडों से मारपीट कर रहे है और एक दूसरे पर ईट पत्थरों से पथराव कर रहे है। पुलिस ने जब दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया तो सभी लोग मौके से फरार हो गए थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि घटना के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।