Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsViolent Clash Over Panchayat Election Rivalry in Village Saina Leaves Eight Injured

गांव सैना में ताबड़तोड़ फायरिंग-पथराव में आठ हुए घायल, पुलिस पर हमला

Hapur News - -पुलिस गाड़ी का शीशा टूटा, एसओ बाल बाल बचे-आधा घंटा तक पथराव, 20 राउंड फायरिंग होने से मच गई अफरा तफरी -प्रधान चुनाव की रंजिश को लेकर हुई घटना

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 22 April 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
गांव सैना में ताबड़तोड़ फायरिंग-पथराव में आठ हुए घायल, पुलिस पर हमला

थाना क्षेत्रान्तर्गत गांव सैना में प्रधान चुनाव की चली आ रही पुरानी रंजिश को लेकर सोमवार की सुबह दो पक्ष आमने सामने आ गए। थोड़ी देर में ही दोनों पक्षों के हथियार निकल आए और देखते ही देखते रंजिश में खूनी संघर्ष में बदल गई। ताबड़तोड़ फायरिंग के साथ ही पथराव भी हो गया, जिसमें पुलिस गाड़ी का शीशा टूटने से एसओ बाल बाल बच गए। दोनों पक्षों के आठ लोग घायल होने पर पुलिस ने महिलाओं समेत पंद्रह को हिरासत में ले लिया। जिससे गांव में अफरा तफरी और भगदड़ मचने की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। पुलिस ने बलवा, फायरिंग, पथराव तथा पुलिस पर हमले की रिपोर्ट दर्ज की है।

सिंभावली क्षेत्र के अति संवेदनशील गांव सैना में सोमवार की दोपहर को एक ही समुदाय से जुड़े दो पक्षो के बीच प्रधान चुनाव की रंजिश को लेकर आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों ही पक्षों के दर्जनों लोगों ने एक दूसरे को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ ढंग में फायरिंग और जमकर पथराव कर दिया। करीब आधा घंटे तक पथराव और फायरिंग की वारदात होती रही, जिसकी सूचना पर पुलिस आनन फानन में मौके पर पहुंच गई। जहां उपद्रवियों द्वारा फेंका गया पत्थर लगने से पुलिस गाड़ी का शीशा टूटने से अगली सीट पर बैठे एसओ सुमित तोमर बाल बाल बच गए। दोनों ही पक्षों के बीच बीस राउंड से भी अधिक फायरिंग हुई, परंतु भाग्यवश किसी को गोली नहीं लग पाई। हालांकि पथराव में दोनों ही पक्षों के आठ से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें एक को हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने हायर सेंटर को रेफर कर दिया है।

--बच्चों की कहासुनी ने चुनावी रंजिश के कारण ले लिया भीषण संघर्ष का रूप

सिंभावली क्षेत्र का गांव सैना प्रधान चुनाव की रंजिश को लेकर बेहद संवेदनशील माना जाता है। जिसमें सोमवार की दोपहर को दो पक्षों से जुड़े बच्चों के बीच हुई कहासुनी के दौरान प्रधान चुनाव की रंजिश वाली कसक उभर आई। पूर्व प्रधान आमिल और पूर्व प्रत्याशी सदाकत पक्ष से जुड़े दर्जनों लोग लाठी डंडे और अवैध हथियार लेकर आमने सामने आ गए। जिन्होंने एक दूसरे को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ ढंग में फायरिंग के साथ ही जमकर पथराव कर दिया।

--महिलाओं समेत पंद्रह से अधिक को हिरासत में लिया, अवैध हथियार भी हुए बरामद

अपनी गाड़ी का शीशा टूटने और एसओ के बाल बाल बचने के बाद पुलिस वाले भी अपनी फुल फॉर्म में आ गए। जिसे देख आपस में भिड़ रहे दोनों पक्षों के अधिकांश लोग आनन फानन में मौके से रफूचक्कर हो गए। परंतु पुलिस ने घेराबंदी करते हुए महिलाओं समेत पंद्रह से अधिक को मौके पर ही दबोच लिया। पथराव में घायल हुए विरासत, शहरयाब, समीर अफसर, शादाब समेत आठ से भी अधिक ग्रामीणों को उपचार के लिए पुलिस अस्पताल में ले गई, जहां हालत गंभीर होती देख चिकित्सकों ने एक को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

--गांव में तनाव व्याप्त, तीन थानों की पुलिस के साथ ही पीएसी तैनात होने से बना छावनी जैसा माहौल

एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच प्रधान चुनाव को लेकर चली आ रही रंजिश में हुए खूनी संघर्ष से गांव सैना में भारी तनाव व्याप्त हो गया है। जिसके मद्देनजर गांव में सिंभावली, बाबूगढ़ और गढ़ पुलिस समेत पीएसी तैनात होने से छावनी जैसा माहौल बन गया। पुलिस ने घरों में दबिश देते हुए कई महिलाओं समेत पंद्रह से अधिक को अवैध हथियारों के साथ दबोच लिया।

--फायरिंग और पथराव की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रही वायरल

गांव सैना में दो पक्षों के बीच करीब आधा घंटा तक बीस राउंड से अधिक फायरिंग और जमकर पथराव होने की संगीन घटना से जुड़ी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसको लेकर गांव के अमनपसंद लोग दोनों ही पक्षों की दबी जुबान से निंदा करते हुए भविष्य में शांति के लिए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई चाह रहे हैं।

--बलवे के साथ ही पुलिस पार्टी पर हमला और गाड़ी का शीशा तोडऩे जैसी कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ

सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि बच्चों के बीच हुई कहासुनी को लेकर दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग के साथ ही जमकर पथराव हुआ है। जिसमें पुलिस गाड़ी का शीशा टूटने के साथ ही एसओ भी बाल बाल बच गए। पुलिस द्वारा दोनों ही पक्षों के तीन दर्जन से अधिक लोगों को नामजद करते हुए बलवा, फायरिंग, पथराव, पुलिस पर हमला, थाने की गाड़ी में तोडफ़ोड़ समेत विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों ही पक्षों से जुड़ीं कई महिलाओं समेतपंद्रह से अधिक को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें