घर में घुसकर लाठी डंडों से हमला करने के मामले में दर्ज हुआ मुकदमा
Hapur News - हापुड़ नगर क्षेत्र में एक मोहल्ले में कुछ लोगों ने एक परिवार पर लाठी-डंडों और फावड़े से हमला किया। इस हमले में चार लोग घायल हुए हैं और एक महिला से छेड़छाड़ की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज...

कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के एक मोहल्ला में कुछ लोगों ने घर में घुसकर परिवार पर लाठी-डंडों व फावड़े से हमला कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने एक महिला से छेड़छाड़ भी की। हमले में परिवार के चार लोग घायल हुए हैं। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायल हो गया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने पिता व उसके दो पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि मंगलवार की शाम उनका पुत्र अपने घर के बाहर रखी ईंटों को घर के अंदर ले जा रहा था। इसी बीच मोहल्ले के ही अनीस व उसका पुत्र रिहान व सलमान उर्फ सोनू अपने हाथों में लाठीडंडें व फावड़ा लेकर उनके घर में जबरन घुस आए। गाली गलौज करते हुए आरोपियों ने उनके पुत्र पर हमला कर दिया। बीच बचाव करने आई उनकी पुत्रवधु, पुत्री व पोती पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया। इतना ही नहीं आरोपियों उनकी पुत्रवधु के साथ छेड़छाड़ भी की। हमले में उनका पुत्र, पुत्रवधु, पुत्री व पोती घायल हो गई। उनकी पुत्रवधु ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। सूचना मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी रिहान व सलमान उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए यहां से भाग गए। पुलिस ने मौके से आरोपी अनीस को पकड़ लिया था। महिला ने बताया कि आरोपी अनीस पर विभिन्न थानों में दस से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी पिछले कई दिनों से उनके परिवार को धमकी दे रहा था। आरोपी से उनके परिवार को जानमाल का खतरा बना हुआ है।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।