Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsViolent Attack in Soulana Village Four Injured by Armed Gang

ससुराल पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर की मारपीट, महिला समेत चार घायल

Hapur News - पति पत्नी के बीच हुई कहासुनी में हुआ था विवाद सुनी में हुआ था विवाद पत्नी के घर वालों ने आकर लाठी डंडों, लोहे की रॉड और तमंचा से किया हमला पुलिस ने पी

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 27 April 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on
ससुराल पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर की मारपीट, महिला समेत चार घायल

थाना क्षेत्र के गांव सौलाना में दबंगों ने घर में घुसकर जान से मारने की नीयत से लोहे की रॉड, लाठी डंडों और तमंचा से हमला कर दिया। इस दौरान महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद समेत दस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

गांव सौलाना निवासी देशराज सिंह ने बताया कि पुत्र कृष्ण सिंह की शादी 15 फरवरी 2019 को जिला गौतमबुद्धनगर थाना दादरी के गांव घोड़ी बड़ौडा निवासी गुंजन उर्फ भावना रावल के साथ हुई थी। 8 अप्रैल को पुत्र और पुत्रवधु में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद बहु बच्चों को लेकर कमरे में बन्द हो गई थी। 9 अप्रैल की दोपहर को शीशपाल सिंह रावल, महेन्द्र सिंह रावल, कपिल, गोविंदा समेत आठ से दस अज्ञात दबंग घर आकर गाली गलौच कर जान से मारने की नीयत से लोहे की रॉड, लाठी डंडो और तमंचा लेकर पत्नी सुधा देवी व पुत्र कृष्ण सिंह के साथ मारपीट करने लगे थे। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए।

शोर की आवाज सुनकर मौके पर भतीजा राहुल राणा आया तो उसके साथ भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गांव के लोगों को आता देखकर हवाई फायरिंग करके जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इसके बाद गांव के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां भतीजे की गंभीर हालत को देखकर मेरठ के लिए रेफर कर दिया था। जहां उसका उपचार चल रहा है।

थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि चार नामजद समेत दस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें