Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsViolent Attack in Achheja Neighbor Assaults Mother and Son with Sharp Weapon

मां बेटे पर धारदार हथियार से हमला

Hapur News - आरोपी ने दी जान से मारने की धमकीमा दर्ज कर मामले की जांच की शुरू हापुड़ संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अच्छेजा में एक व्यक्ति ने पड़ोस में रहने व

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 4 Oct 2024 10:30 PM
share Share
Follow Us on

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अच्छेजा में एक व्यक्ति ने पड़ोस में रहने वाले मां बेटे के साथ जमकर मारपीट कर धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया। जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अच्छेजा निवासी मंजू देवी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 28 सितंबर की रात को उसके पड़ोसी विनोद उसके घर पहुंचे उस पीड़िता के साथ गाली गलौच कर मारपीट कर दी। आरोपी ने धारदार हथियार से वार कर मारपीट कर दी। आरोपी ने उसके पुत्र बिट्टू के साथ भी मारपीट कर दी। जिसमें मां बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाली प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें