Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsViolent Assault in Athisaini Village Police Action Followed After SP Intervention

व्यक्ति को पीटकर गंभीर रूप से घायल किया, रिपोर्ट दर्ज

Hapur News - - गढ़ कोतवाली के गांव अठसैनी का मामला, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोपने का आरोप - एसपी के आदेश पर हुआ मुकदमा गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। गांव अठसैनी म

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 6 May 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
व्यक्ति को पीटकर गंभीर रूप से घायल किया, रिपोर्ट दर्ज

गांव अठसैनी में एक व्यक्ति को 30 अप्रैल की शाम को गांव में रहने वाले तीन युवकों ने लाठी डंडों से पीटा था, जिससे उसको गंभीर चोटें आईं थी। पीडि़त द्वारा की गई तहरीर पर पुलिस ने उसके बेटे पर ही शांतिभंग में कार्रवाई की। वहीं, मुकदमा दर्ज न होने पर मजबूरी में एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। पीडि़त वीर सिंह ने बताया कि 30 अप्रैल की शाम को गांव में ही मौजूद था। इसी बीच गांव में बीच रास्ते पर गांव के ही तीन युवकों ने गाली गलौज की, जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी डंडो से मारपीट कर दी।

जिससे पीडि़त के सिर में आठ टांके भी आए। पीडि़त का आरोप है कि कोतवाली में तहरीर दी, तो पुलिस ने उसके बेटे दीपक को गिरफ्तार कर लिया और शांतिभंग में कार्रवाई कर दी। पीडि़त ने बताया कि मारपीट में उसका भाई और पत्नी को भी मारपीट कर घायल किया था। छह दिन बीत गए थे, लेकिन पुलिस ने आरोपी पक्ष पर मुकदमा दर्ज नहीं किया था, पीडि़त ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद एसपी के आदेश पर पवन, विपिन और अरनव पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। सीओ वरुण मिश्रा का कहना है कि शिकायती पत्र के आधार पर संबंधित धाराओं में रिपोर्टर दर्ज कर ली गई है, आरोपियों की तलाश कराई जा रही है। ---

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें