Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsViolent Assault and Tractor Theft in Lalpur Investigation Launched

घर में घुसकर की मारपीट, ट्रैक्टर से तोड़ा मुख्य गेट

Hapur News - हापुड़ देहात के ग्राम लालपुर में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में घर में घुसकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने ट्रैक्टर से घर का मुख्य द्वार तोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत पर मामला...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 5 Sep 2024 05:39 PM
share Share
Follow Us on

थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम लालपुर में एक व्यक्ति ने परिजन के साथ मारपीट कर दी। ट्रैक्टर से घर का मुख्य द्वार, बुग्गी आदि तोड़कर जान से मारने की धमकी देकर उनका ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में ग्राम लालपुर निवासी नीरज ने बताया कि 31 अगस्त की शाम को गांव निवासी अंकित उसके घर मे शराब पीकर घुस आया ।अंकित उसकी खेती बाडी 1/4 पर जोतता बोता था और पीड़िता के साथ गाली गलौज करने लगा। पीड़िता ने विरोध किया तो उसके और उसकी मां बाला के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। उनके ट्रैक्टर को स्टार्ट कर उनके घर का मुख्य द्वार और दीवार तोडकर बुग्गी को भी तोड़कर ट्रैक्टर लेकर चला गया। इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए थे। थाना प्रभारी हापुड़ देहात सुरेश कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें