फायरिंग का किया विरोध, पिता पुत्रों को मारपीट कर किया घायल
Hapur News - पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दहपा का मामला हापुड़ संवाददाता। कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र क
कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के ग्राम दहपा ने विवाह समारोह में हवाई फायरिंग का विरोध करने पर आरोपियों ने पिता और पुत्रों के साथ जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने फायरिंग कर घर में रखे पचास हजार रुपये और आभूषण छीन लिए। पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दहपा निवासी मूलशंकर त्यागी ने एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 23 नवंबर की रात को करीब दस बजे पड़ोसी के घर में शादी समारोह था । जिसमे उनके परिवार के सात लोग एवं 10-15 अज्ञात लोग उसके घर के दरवाजे पर तमचें से फायरिंग कर रहे थे। पीड़ित ने इसका विरोध किया तो आरोपी घर की दीवार कूदकर प्रवेश कर गए। कुछ लोगों के पास तमचें, लाठी डन्डे व दो व्यक्तियो के हाथ में बलकटी थी ।
पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने घर में आते ही गाली गलौज कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर उनके पुत्र कपिल त्यागी व पकंज उसे बचाने के लिए आए तो आरोपियों ने उसके पुत्रों के साथ भी लाठी डन्डो व धारदार हथियार से मारपीट कर दी। जान से मारने की नियत से तमचें से फायर भी किया। कुछ लोग घर के अंदर घुस गए और वहीं रखे पचास हजार रुपये, पंकज के गले की चैन व अंगूठी छीनकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कराने की गुहार की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।