Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsViolence Erupts Over DJ Noise Dispute in Babugarh Three Injured

तेज आवाज में डीजे बजाने का किया विरोध, जमकर की मारपीट

Hapur News - लाठी डंडे, लोहे के सरियों से वार कर तीन लोगों को किया घायलको किया घायल बाबूगढ़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की शुरू हापुड़ संवाददाता। बाबूगढ़

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 3 Feb 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on
तेज आवाज में  डीजे बजाने का किया विरोध, जमकर की मारपीट

बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम उपैड़ा में तेज आवाज में डीजे चलाने का विरोध किया तो आरोपियों ने तीन लोगों के साथ लाठी डंडों और लोहे के सरियों से वार तक घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम उपैड़ा निवासी अनुज सहरावत ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें पीड़ित ने बताया कि शाम को वह अपने घर पर था। गांव के ही राहुल की बहन की शादी

थी। पीड़ित के घर के सामने तेज आवाज में डीजे बज रहा था। जिससे काफी दिक्कत हो रही है। इस पर पीड़ित ने बारातियों से आवाज कम करने के लिए कहा। आरोप है कि गांव के ही सागर, सुमित, नोनू ने अन्य लड़कों के साथ मिलकर पीड़ित और उसके चाचा यतेंद्र सिंह व पड़ोसी विजयपाल के साथ लाठी डंडों और लोहे के सरिया से घर में घुसकर और घर के बाहर जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। आरोपियों ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। घायलों को परिजन व ग्रामीणों ने अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें