Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsViolence Erupts at Toll Plaza Between Haryana Pilgrims and Toll Workers Over Tax Dispute

टोल टैक्स को लेकर चले लाठी डंडे

Hapur News - हापुड़ में हरियाणा से आए श्रद्धालुओं और टोल कर्मियों के बीच टोल टैक्स को लेकर झगड़ा हुआ। इस दौरान लाठी-डंडे चले, जिसमें एक टोल कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 20 Feb 2025 12:53 AM
share Share
Follow Us on
टोल टैक्स को लेकर चले लाठी डंडे

हापुड़। टोल टैक्स को लेकर हुई कहासुनी के दौरान बात बिगड़ने पर हरियाणा से अस्थि विसर्जन करने आए श्रद्धालुओं और टोल कर्मियों में लाठी-डंडे चलने से अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को संभालते हुए कार को कब्जे में लेते हुए हरियाणा के पांच लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। हरियाणा के बहादुरगढ़ क्षेत्र के संजय सिंह अपने दिवंगत चाची किताब कौर की अस्थियां विसर्जित करने के लिए बुधवार सुबह परिजनों और सगे संबंधियों के साथ ब्रजघाट तीर्थनगरी आया था। गंगा में अस्थि विसर्जन करने के उपरांत लौटते समय जैसे ही हरियाणा के श्रद्धालुओं की तीन कार टोल प्लाजा पर आईं तो टैक्स वसूली को लेकर कहासुनी होने लगी। जो कुछ ही पलों के भीतर मारपीट और फिर संघर्ष में तब्दील हो गई। लाठी-डंडे चलने के दौरान हरियाणा के लोगों ने कार में रखे फायर सिलेंडर से टोल कर्मी रोहित के सिर में हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर बेहोश हो गया। संघर्ष होने की सूचना मिलते ही पुलिस आननफानन में घटना स्थल पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत करते हुए झगड़ा करने वालों को तितरबितर कर स्थिति को संभाल लिया। कार सवार हरियाणा के पांच लोगों को हिरासत में कोतवाली ले आई। हालांकि इस दौरान मौके पर जुटी भीड़ में छिपकर कई आरोपी दो कारों में सवार होकर रफूचक्कर हो गए। टोल अधिकारी दिनेश ने टैक्स मांगे जाने पर हरियाणा के लोगों द्वारा हमला करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। इंस्पेक्टर नीरज कुमार का कहना है कि तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

भगदड़ मचने से राहगीरों के उड़ गए होश

हरियाणा से आए श्रद्धालु और टोल कर्मियों के बीच लाठी-डंडे चलने के दौरान अति व्यस्तम दिल्ली-लखनऊ हाईवे से होकर आ जा रहे राहगीरों में अफरातफरी के साथ ही भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। वाहनों में सवार महिला और बच्चे अनहोनी घटना होने की आशंका को लेकर बुरी तरह सहम उठे, हालांकि पुलिस के मौके पर पहुंचते ही उन्हें राहत की सांस मिल गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें