Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsVillagers Suffer from Waterborne Diseases Due to Incomplete Water Tank Project

सरकारी योजनाओं को विभाग ही लगा रहा पलीता, नहीं मिल रहा शुद्ध पेयजल

Hapur News - मनमानीयजल -पौने तीन करोड़ लागत से बनी टंकी हो रही शोपीस -हर घर जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हुआ है निर्माण

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 17 Jan 2025 11:59 PM
share Share
Follow Us on

पौने तीन करोड़ की लागत में तैयार हुई टंकी के शोपीस बनने से शुद्ध पेयजल आपूर्ति न मिलने पर महिला और बच्चों समेत ग्रामीणों को जल जनित बीमारी अपनी गिरफ्त में जकड़ रही हैं। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही हर घर जल जीवन मिशन योजना के तहत सिंभावली क्षेत्र के गांव दत्तियाना में पौने तीन करोड़ से भी अधिक की लागत में तैयार हुई पानी की टंकी फिलहाल शोपीस बनी हुई है। एलसी इंफ्रा टीसीएलईएलजेबी कंपनी ने ग्राम पेयजल योजना के तहत उक्त टंकी का निर्माण किया है, परंतु अभी तक पानी की सप्लाई चालू न होने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानो संबंधित विभाग ही सरकार की मंशा पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं। गांव की जनंसख्या वर्तमान में पौने चार हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है।

--टंकी के निर्माण में भी हुई लेट लतीफी

गांव दत्तियाना में 18 अप्रैल 2022 को पानी की टंकी का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था। जिसे पूरा करने के लिए शासन द्वारा 17 अक्तूबर 2023 की समय सीमा तय की गई थी। परंतु इसके बाद भी पौने दो लाख लीटर क्षमता वाली टंकी का निर्माण कई माह की देरी से संभव होने के बाद भी राहत नहीं मिल पा रही।

--शुद्ध पेयजल आपूर्ति न मिलने से महिला बच्चों समेत ग्रामीणों को गिरफ्त में जकड़ रहीं जल जनित बीमारी

फैक्ट्रियों के दुष्प्रभाव के कारण सिंभावली क्षेत्र में भूजल दूषित होने की समस्या सर्वाधिक चल रही है, क्योंकि अधिकांश गांवों में भूमिगत पानी अब पीने योग्य नहीं रह पाया है। इसी के चलते हेपेटाइटिस, लिवर, आंत और पेट संबंधी बीमारियों से पीडि़त महिला बच्चों समेत ग्रामीणों की संख्ता में बड़ी तेजी से इजाफा हो रहा है। परंतु इसके बाद भी दो करोड़ 77 लाख की लागत से तैयार हुई टंकी को संबंधित विभाग ब्लॉक प्रशासन के हैंडओवर करने को तैयार नहीं है।

-क्या कहते हैं जिम्मेदार

ग्राम प्रधान के पति रजनीश कुमार का कहना है निर्माण करने वाली संस्था द्वारा अभी तक टंकी को ग्राम पंचायत के हैंड ओवर नहीं किया जा सका है, जिससे पानी की सप्लाई प्रारंभ नहीं हो पा रही है। हालांकि जल्द ही टंकी हैंड ओवर होने की उम्मीद है, जिसके बाद ग्रामीणों को साफ सुथरे पानी की सप्लाई मिलने से बीमारियों के ग्राफ पर भी काफी हद तक अंकुश लगना संभव हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें