Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsVillagers Protest Against Lack of Underpasses on Ganga Expressway Construction

गंगा एक्सप्रेस वे में अंडरपास न मिलने पर ग्रामीण भडक़े, निर्माण कार्य रोक प्रदर्शन किया

Hapur News - नाराजगी ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 7 Jan 2025 07:34 PM
share Share
Follow Us on

अंडर पास की मांग पूरी न होने से नाराज ग्रामीणों ने अपनी अनदेखी के विरोध में प्रदर्शन कर गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य रोकते हुए आंदोलन करने की चेतावनी दी। मेरठ से प्रयागराज को बनाया जा रहा पांच सौ मील से भी अधिक लंबाई वाला गंगा एक्सप्रेसवे गढ़ तहसील के सिंभावली और बहादुरगढ़ क्षेत्र के कई गांवों के जंगल से होकर निकल रहा है। लगातार मांग किए जाने के बाद भी कई जरूरी स्थानों पर अभी तक अंडर पास की स्वीकृति नहीं मिल पाई है, जिससे नाराज चल रहे गांव शकराटीला के ग्रामीणों ने मंगलवार को मौके पर पहुंचकर एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य बंदकर दिया। अपनी अनदेखी से नाराज चल रहे ग्रामीणों ने हंगामा और नारेबाजी करते हुए एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य भी बंद करा दिया। इस संबंध में सूचना मिलते ही तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह और इंस्पेक्टर अरविंद चौधरी आनन फानन में मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने हंगामा और नारेबाजी कर रहे ग्रामीणों से काफी देर तक वार्ता करते हुए उनकी समस्या सुनी। प्रीतम सिंह, नानक चंद, हरकेश कुमार, टेकचंद, विनेश कुमार, टीकम सिंह, प्रेमी सिंह ने कहा कि अंडरपास से जुड़ी जायज मांग पूरी न होने से गांव में रहने वाले महिला बच्चों समेत हजारों ग्रामीणों को आगे चलकर आवागमन में भारी दिक्कत झेलने को मजबूर होना पड़ेगा। गांव के साथ ही खेतों में आने जाने के लिए कई मील लंबा फेर काटना मजबूरी हो जाएगी, जिसमें समय और धन की अनावश्यक बर्बादी भी होगी। तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह और इंस्पेक्टर अरविंद चौधरी ने ग्रामीणों को समझाकर शांत करा लिया। तहसीलदार ने बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे में अंडरपास की स्वीकृति न होने से ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त हो रही है। तहसीलदार ने ग्रामीणों को शांत करते हुए निर्माण कार्य फिर से सुचारू कराते हुए अंडरपास बनवाए जाने से जुड़े पत्र के आधार पर संस्तुति कर संबंधित यूपीडा विभाग को रिपोर्ट भिजवाने का आश्वासन भी दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें