नाराज ग्रामीणों ने गंगा एक्सप्रेसवे में मिट्टी भराव रोका, मनमानी होने पर भडक़ा गुस्सा
Hapur News - -तालाब से मनमाने ढंग में मिट्टी उठाने पर भडक़ा गुस्सा भडक़ा गुस्सा -सात फिट परमीशन होने के बाद भी पच्चीस फिट गहराई में उठाई गई मिट्टी -साढ़े चार की बजाए
मिट्टी उठाने में की जा रही मनमानी से नाराज ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए गंगा एक्सप्रेसवे में चल रहा मिट्टी भराव का कार्य बंद करा दिया। सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने मानक के अनुसार ही मिट्टी उठने का भरोसा देकर फिर से कार्य प्रारंभ करा दिया। मेरठ से प्रयागराज के लिए बनाया जा रहा पांच सौ मील से भी अधिक लंबाई वाला गंगा एक्सप्रेसवे सिंभावली और बहादुरगढ़ क्षेत्र से होकर निकल रहा है। इस एक्सप्रेसवे में भराव के लिए क्षेत्र के गांव राजपुर मंढैया के जंगल में स्थित तालाब से मिट्टी उठाई जा रही है, जिसमें मानक को ताक पर रखकर मनमानी किए जाने से नाराज चल रहे ग्रामीणों का गुस्सा बुरी तरह भडक़ उठा। हंगामा और नारेबाजी करते हुए मौके पर पहुंची ग्रामीणों की भीड़ ने तालाब से उठाई जा रही मिट्टी पर रोक लगाते हुए गंगा एक्सप्रेसवे में चल रहा मिट्टी भराव पूरी तरह रोक दिया। गोविंद, ब्रह्मचंद शर्मा, हरिराम शर्मा, सुंदरपाल ने कहा कि तालाब से सात फिट मिट्टी की खुदाई करने की परमीशन मिली हुई है, परंतु मनमाने ढंग में पच्चीस फिट तक मिट्टी उठाई जा रही है। महेश प्रधान, वीरसिंह, विक्रम सिंह, जयकरण, शारदा, अजय, सुधा, देवी शरण ने आरोप लगाया कि तालाब की साढ़े चार एकड़ भूमि की बजाए दस एकड़ रकबे में मिट्टी उठाकर नियमों की जमकर धज्जी उड़ाई जा रही हैं। ग्रामीणों द्वारा हंगामा करते हुए गंगा एक्सप्रेसवे में मिट्टी का भराव कार्य बंद कराए जाने की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार वेदप्रकाश सोनी राजस्व टीम को लेकर मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने परमीशन के आधार पर संबंधित भूमि के रकबे के अंदर ही मिट्टी उठाए जाने का भरोसा देकर हंगामा कर रहे ग्रामीणों को शांत कर दिया। इसके बाद गंगा एक्सप्रेसवे में फिर से मिट्टी भराव का कार्य भी चालू करा दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।