Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Vaccines to front line workers amid tight security arrangements

कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच लगे फ्रंट लाइन वर्करों को टीके

जनपद के अस्पतालों में बने टीकाकरण बूथों पर बृहस्पतिवार को कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच फ्रंट लाइन वर्करों को टीके लगाये...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 11 Feb 2021 11:40 PM
share Share

हापुड़। संवाददाता

जनपद के अस्पतालों में बने टीकाकरण बूथों पर बृहस्पतिवार को कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच फ्रंट लाइन वर्करों को टीके लगाये गए। बूथों पर टीका लगवाने के बाद तीस मिनट तक फ्रंट लाइन वर्करों को रूकना पड़ा। टीका लगवाने से पहले सभी की आईडी चेक हुईं। आपके प्रिय समाचार पत्र हिंदुस्तान टीम द्वारा टीकाकरण बूथों की पड़ताल की गई।

-सुबह 10.50 बजे-राजकीय महिला चिकित्सालय

कोठी गेट स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय में टीका लगवाने के लिए फ्रंट लाइन वर्कर कतार में लगे हुए थे। नोडल डॉ सत्येंद्र कुमार व्यवस्था बनवा रहे थे। काउंटरों पर सबसे पहले आईडी चेक हो रही थीं। इसके बाद एक एक फ्रंट लाइन वर्कर को अंदर भेजा जा रहा था। कुछ कर्मचारी टीका लगवाकर बाहर निकले, जिन्होंने कार्ड हाथ में ले रखा था।

-सुबह 11.10 बजे-सीएचसी हापुड़

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ में फ्रंट लाइन वर्करों को टीके लगाये जा रहे थे। टीका लगवाने आने वाले फ्रंट लाइन वर्कर मॉस्क पहनकर आ रहे थे। टीकाकरण बूथ पर सबसे पहले कोविन पोर्टल पर पंजीकरण चेक हुआ। इसके बाद कर्मचारियों को अंदर टीकाकरण कक्ष में भेजा गया। टीका लगवाने के बाद फ्रंट लाइन वर्करों को 30 मिनट रुकना पड़ा।

-सुबह 11.25 बजे-जिला अस्पताल हापुड़

जिला अस्पताल हापुड़ में टीका लगवाने के बाद कुछ कर्मचारी टीकाकरण रिकॉर्ड कार्ड हाथ में लेकर बूथ से बाहर निकलें। वहीं कुछ कर्मचारी टीका लगवाने के लिए बाहर कतार में खड़े थे। जिन्होंने मॉस्क लगा रखे थे। टीका लगवाने के बाद फ्रंट लाइन वर्कर काफी उत्साहित थे।

-सुबह 11.40 बजे-पुलिस लाइन हापुड़

पुलिस लाइन हापुड़ में बने टीकाकरण बूथ पर पुलिसकर्मी गेट पर तैनात थे। टीका लगवाने के लिए बूथ पर स्वास्थ्य कर्मचारी फ्रंट लाइन वर्करों की आईडी चेक कर रहे थे। आईडी चेक होने के बाद फ्रंट लाइन वर्करों को अंदर टीकाकरण कक्ष में भेजा गया। टीका लगवाने के बाद कर्मचारियों को 30 मिनट रेस्ट रूम में रोका गया था।

-सुबह 11.55 बजे-सीएचसी धौलाना

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलाना में फ्रंट लाइन वर्करों को टीकाकरण हुआ। यहां पहले बूथ पर पुलिसकर्मी के साथ स्वास्थ्य कर्मचारी ड्यूटी पर मुस्तैद थे। काउंटर पर आईडी चेक होने के बाद कर्मचारियों को अंदर कोविन पोर्टल पर पंजीकरण चेक करने के लिए भेजा गया था। इसके बाद टीके लगाए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें