खसरा के टीकाकरण से छूटे 1108 बच्चे चिंहित
-25 नवंबर से शुरू होगा अभियान, 6 दिसंबर तक चलेगा चलेगा हापुड़, संवाददाता। जनपद हापुड़ में खसरे के टीकाकरण से छूटे 1108 बच्चे चिंहित किए गए हैं। इन्हें
जनपद हापुड़ में खसरे के टीकाकरण से छूटे 1108 बच्चे चिंहित किए गए हैं। इन्हें टीके लगाने के लिए 25 नवंबर से अभियान शुरू होगा। यह अभियान 6 दिसंबर तक चलेगा। सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि खसरा बीमारी से रोकथाम के लिए टीकाकरण होता है, लेकिन बहुत से बच्चों के अभिभावक टीकाकरण में आनाकानी करते हैं। जिन्हें स्वास्थ्य टीमों द्वारा चिंहित किया गया है। ऐसे 1108 बच्चे हापुड़ शहरी क्षेत्रों के विभिन्न मोहल्लों और हापुड़ ब्लॉक के गांव में है। अब इन्हें टीके लगाने के लिए 25 दिसंबर से अभियान शुरू होगा, जो छह दिसंबर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि टीकाकरण से छूटे सभी लोग अपने बच्चों को टीके जरूर लगवाएं। यह टीके बच्चों के लिए बेहद फायदेमंद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।