डीआईओएस कार्यालय पर शिक्षकों ने किया धरना प्रदर्शन
-लंबित समस्याओं का समाधान नहीं होने के कारण परेशान हैं शिक्षकसमाधान नहीं होने के कारण परेशान हैं शिक्षक -मांगों के संबंध में डीआईओएस को सौंपा ज्ञापन फ
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट हापुड़ जिले के पदाधिकारियों और सदस्यों ने विभिन्न लंबित समस्याओं को लेकर शुक्रवार दोपहर डीआईओएस कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने लंबित समस्याओं के समाधान की मांग उठाई। साथ ही मांगों के संबंध में डीआईओएस को ज्ञापन सौंपा।
संगठन के संरक्षक राजेंद्र प्रसाद त्यागी की अध्यक्षता एवं जिलाध्यक्ष सुधीर यादव के संचालन में अनेक शिक्षक डीआईओएस कार्यालय पहुंचे। इस दौरान शिक्षकों ने लंबित मांग पूरी नहीं होने पर धरना प्रदर्शन किया। धरने को संबोधित करते हुए डॉ मनोज कुमार ने बताया कि श्री चंडी विद्यालय इंटर कॉलेज पिलखुवा के प्रधानाचार्य डॉ प्रमोद शर्मा का उत्पीड़न किया जा रहा है। प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश महामंत्री डॉ सुखपाल सिंह ने बताया कि किसी भी दशा में उत्पीड़न एवं शोषण बर्दांश्त नहीं किया जा सकता है। प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ उमेश त्यागी ने कहा कि प्रधानाचार्यों, शिक्षकों को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन करेंगे। धरना स्थल पर डीआईओएस पहुंची और उन्होंने नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान कर्म सिंह, विजय सिंह, भगीरथी शर्मा, करतार सिंह, मधु, सत्यप्रकाश त्यागी, निर्दोष त्यागी, प्रमोद शर्मा, विवेक शुक्ला, राजबहादुर सिंह, ईश्वर त्यागी, पीतम सिंह, विजय सिंह, जितेंद्र त्यागी, मदनलाल शामिल रहे। वहीं, डीआईओएस डॉ विनीता ने बताया कि शिक्षकों की समस्याओं का प्रमुखता से समाधान कराया जाता है। जो समस्याएं सामने आई हैं उनका नियमानुसार समाधान कराया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।