शिक्षक शिक्षा मित्र उत्थान समिति ने सौंपा विधायक को ज्ञापन
Hapur News - शिक्षक शिक्षा मित्र उत्थान समिति उत्तर प्रदेश ने विधायक को ज्ञापन देकर सी टेट उत्तीर्ण शिक्षा मित्र को नियमित करने की मांग की है। वर्तमान में 147000 बीटीसी शिक्षा मित्र कार्यरत हैं, जिनमें से 50 हजार...
शिक्षक शिक्षा मित्र उत्थान समिति उत्तर प्रदेश ने सोमवार को क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन देकर योग्यता धारी सी टेट उत्तीर्ण शिक्षा मित्र को नियमित करने की मांग की है। विधायक ने शिक्षक शिक्षा मित्र उत्थान समिति के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया है। जिलाध्यक्ष रोहतास कुमार ने बताया कि वर्तमान में लगभग 147000 स्नातक बीटीसी शिक्षा मित्र कार्यरत है। जिसमें से लगभग 50 हजार शिक्षा मित्र शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके है। उन्होंने बताया कि शिक्षक बनने की पूर्ण योग्यता रखते है। विधायक धर्मेश तोमर ने पदाधिकारियों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान शिवकुमार, वेद प्रकाश, शीशपाल, योगेश तोमर, इंद्रभूषण, सतीश चंद्र, राजकुमार सिंह आदि मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।