Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsUttar Pradesh Government Launches Abhyuday Scheme for Free IAS PCS Coaching

यूपीएससी, जेईई व नीट की निशुल्क कोचिंग प्राप्त करने वालों की सात दिसंबर को होगी परीक्षा

Hapur News - - मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत 1040 छात्र-छात्राओं ने निशुल्क कोचिंग के लिए किया है आवेदन छात्राओं ने निशुल्क कोचिंग के लिए किया है आवेदन - आवेदन

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 2 Dec 2024 11:15 PM
share Share
Follow Us on

गरीब छात्र-छात्राओं आईएएस-पीसीएस बनने का सपना साकार करने के लिए प्रदेश सरकार ने अभ्युदय योजना की शुरूआत की थी। इस योजना के तहत होनार छात्र-छात्राओं को निशुल्क कोचिंंग दी जाती है। ऐसे में इस बार जनपद में 1040 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। इन आवेदकों की सात दिसंबर को एसएसवी इंटर व डिग्री कॉलिज में परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। जिले में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत यूपीएससी की निशुल्क कोचिंग लेने के लिए 1040 अभ्याथियों ने आवेदन किया था। इसमें नीट के लिए 278, जेईई के लिए 176 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था। जबकि सबसे ज्यादा यूपीएससी के लिए 586 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। अब इन आवेदकों की शैक्षणिक सत्र-2024-25 के लिए सात दिसंबर को परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम ने बताया कि नीट के अंतर्गत प्राप्त 278 अभ्यार्थियों व जेईई के 176 अभ्यार्थियों की प्रवेश परीक्षा सात दिसंबर को एसएसवी इंटर कॉलिज में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक संपन्न कराई जाएगी।

जबकि यूपीएससी-यूपीपीसीएस के अंतर्गत प्राप्त 586 अभ्यार्थियों की परीक्षा सात दिसंबर को एसएसवी डिग्री कॉलिज में संपन्न कराई जाएगी। यह परीक्षा दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक संपन्न कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त समस्त छात्र-छात्राएं जिला समाज कल्याण अधिकारी के कक्ष 7 व 26 से अपने प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है। 3 दिसंबर से 6 दिसंबर तक सुबह 10 से शाम 5 बजे तक अभ्यार्थी प्रवेश पत्र प्राप्त करें, ताकि वह परीक्षा दे सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें