मुख्य खबर::::हाईस्कूल में निशांत और इंटरमीडिएट में शौर्य बने जिला टॉपर
Hapur News - -हाईस्कूल टॉपर निशांत ने 95.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए प्त किए -इंटरमीडिएट का टॉपर शौर्य ने 92.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए -टॉप टेन लिस्ट में वीआईपी इ

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे जारी हो गए हैं। यहां हापुड़ जनपद के वीआईपी इंटर कॉलेज पिलखुवा के छात्र निशांत राघव ने हाईस्कूल में 95.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया। वहीं, इंटरमीडिएट में शौर्य ने 92.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की टॉप टेन लिस्ट में वीआईपी इंटर कॉलेज पिलखुवा का दबदबा रहा।
जनपद हापुड़ में यूपी बोर्ड हाईस्कूल में वीआईपी इंटर कॉलेज के छात्र निशांत राघव ने 95.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया। इसी स्कूल की छात्रा भक्ति गोयल ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। शोभित राघव श्रीपरमानंद इंटर कॉलेज कंदौला, माधवी चौधरी वीआईपी, रबिया सैफी वीआईपी ने संयुक्त रुप से 94.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रुप से जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया। ओशीन मित्तल वीआईपी ने 93.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया। शिवम सैनी केएम लाल गढ़ ने 92.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवां, अनुशिका कश्यप वीआईपी इंटर ने 91.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर छठवां, राधिका समाज कल्याण इंटर कॉलेज ने 91.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सातवां स्थान प्राप्त किया। इसी तरह, आंचल श्रीपरमानंद स्कूल, नीशू टीएसएस इंटर कॉलेज हापुड़, राशि वर्मा वीआईपी इंटर, शरद कुमार सर्वोदय इंटर कॉलेज पसवाड़ा ने संयुक्त रुप से 90.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में आठवां स्थान प्राप्त किया। टैगोर शिक्षा सदन इंटर कॉलेज हापुड़ की छात्रा भानवी और धनश्री ने संयुक्त रुप से 90.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में नौंवां स्थान प्राप्त किया। राधिका केएम लाल गढ़ और प्रितम वीआईपी ने संयुक्त रुप से 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दसवां स्थान प्राप्त किया।
वहीं, इंटरमीडिएट में वीआईपी इंटर कॉलेज पिलखुवा के छात्र शौर्य ने 92.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया। निधि वीआईपी ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा, सूरत तोमर केएमएस इंटर कॉलेज पिलखुवा, कृतिका वीआईपी इंटर ने संयुक्त रुप से 89.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया। आसमा आरएसके सिंभावली और कार्तिका मोगा वीआईपी पिलखुवा ने संयुक्त रुप से 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह, सानिया एमआईयू इंटर कॉलेज गढ़ ने 88.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पांचवां स्थान प्राप्त किया। टैगोर शिक्षा सदन हापुड़ की छात्रा ईशा सिंघल ने 87.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में छठवां स्थान प्राप्त किया। पी डब्लू डी स्कूल पिलखुवा से जीनत, वीआईपी से रिया ने 87.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में सातवां स्थान प्राप्त किया। मारवाड़ इंटर कॉलेज के छात्र हेमंत 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आठवां स्थान, नैना तोमर पी डब्लू डी स्कूल, हिमांशु आरएसके सिंभावली, प्रियंका सर्वोदय इंटर कॉलेज पिलखुवा ने संयुक्त रुप से 86.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नौंवां स्थान प्राप्त किया। मिस्बाह सैफी एकेपी इंटर कॉलेज और प्रियांशु वीआईपी इंटर कॉलेज पिलखुवा ने 86.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दसवां स्थान प्राप्त किया। 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में जिले की टॉप टेन सूची में अधिकांश छात्र वीआईपी इंटर कॉलेज के शामिल हैं। जबकि हापुड़, सिंभावली और गढ़मुक्तेश्वर के स्कूलों के छात्र भी चमके हैं।
-डीआईओएस का कथन
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे घोषित हो गए हैं। यहां हापुड़ जिले में हाईस्कूल की टॉप टेन सूची में 17 छात्र और इंटरमीडिएट की टॉप टेन सूची में 16 छात्र शामिल हैं।
-डॉ विनीता, डीआईओएस हापुड़
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।